भगवान शिव जी के बारात में डंडा नाच के रोड शो का हुआ आयोजन
बालोद। भगवान शिवजी की बारात राजनांदगाँव में ग्राम नागाडबरी का डंडा नाच का रोड शो में प्रस्तुति हुई ।
महाकाल मित्र मंडली राजनांदगाँव के द्वारा शिवजी की बारात का शोभा यात्रा निकाला गया रोड शो में विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों की मंडलियों ने अपना प्रदर्शन किया डंडा नाच मंडली के संरक्षक षड प्रकाश किरण कटेन्द्र ने बताया कि गुरूद्वारा चौक से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए डंडा नाच की विधाओं में तिनटेहरी और छर्रा का प्रदर्शन किया गया महाकाल मित्र मंडली अध्यक्ष निखिल द्विवेदी , महेश्वर साहू एवं रवि साहू के द्वारा डंडा नाच को आमंत्रित किया गया था रोड शो में नगरवासियों ने सभी कलाकारों के लिए अपनी ओर स्वागत के साथ साथ शरबत , स्वल्पाहार की व्यवस्था किए थे डंडा नाच के कलाकारों में फागूराम सोनवानी , फत्तेराम सोनवानी , केवल साहू , हरिराम साहू , डामन लाल सोनवानी , चुमन लाल साहू ,बिशेषर साहू ,रवि यादव , गजाधर साहू ,देहार साहू , डामन साहू ,शेखर साहू , जगजीवन साहू ने भाग लिया।