स्कूटी और बाइक में आमने-सामने टक्कर,, मौक़े पर महिला की मौत

देवरीबंगला।पुलिस थाना देवरी के आगे धर्म कांटा के सामने स्कूटी व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौत मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी में बैठी एक अन्य महिला को राजनांदगांव रेफर किया गया है। बाइक चालक युवक का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना दोपहर 1:00 की है। स्थानीय निवासी पार्वती पति सूरज कुमार उईके उम्र 32 वर्ष सिंघोला स्थित महाकाल मंदिर में पूजा करने के पश्चात अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 24 N 8137 से देवरीबंगला लौट रही थी। विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक पिनकापार के रामलाल पिता महालु कुमार 39 वर्ष ने स्कूटी को टक्कर मार दी। उसे भी हाथ व पैर में चोट लगी है। जिसका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। स्कूटी में मृतक महिला के साथ ग्राम झिटिया की युवती सीमा यादव भी थी सीमा का हाथ फैक्चर हो गया है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतका के सिर व सीनामे गंभीर चोट लगी है। अमृत का का पति स्थानीय वेयरहाउस में चौकीदार के पद पर पदस्थ है। वह ग्राम धोबानी (ब) का निवासी है।

You cannot copy content of this page