जिले में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन 07 मार्च को कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
बालोद।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर महतारी वंदन सम्मेलन जिला मुख्यालय बालोद स्थित टाउन हाॅल में 07 मार्च को सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान किया जाना है। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद को संपूर्ण कानून व्यवस्था तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बालोद को संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह तहसीलदार बालोद को मंच एवं बैठक व्यवस्था, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला सूचना अधिकारी एवं एन.आई.सी. के ई. डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को एल.ई.डी. प्रोजेक्टर, वीडियो कैमरा एवं ऑनलाईन संवाद की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी को विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने वाली विवाहित महिलाएं, महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह उपसंचालक पंचायत बालोद को विभागीय स्टॉल व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी को मंच एवं कार्यक्रम स्थल पर माइक, प्रकाश की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंम्पनी बालोद को मंच एवं कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं जनरेटर की व्यवस्था, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बालोद को मुख्य मंच एवं पंडाल व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बालोद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बालोद को कार्यक्रम स्थल पर आमजन के लिए पेयजल व्यवस्था एवं टैंकर व्यवस्था करने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बालोद को मुख्य मंच एवं हितग्राहियों हेतु स्वल्पाहार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद को एम्बुलेंस, चिकित्सक दल, मास्क, सेनिटाइजर की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सम्पूर्ण कार्यकम का नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को बनाया गया है।