किल्लेकोड़ा में दो दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन 6 व 7 मार्च को

डौंडीलोहारा –वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम किल्लेकोड़ा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 6 व 7 मार्च 2024 को भी दो दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन मानसगान समिति व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग

से संपन्न होने जा रहा है, जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मोहन मंडावी सांसद (कांकेर लोकसभा क्षेत्र) है,तथा अध्यक्षता केआर. पिस्दा (पूर्व पीएससी संघ अध्यक्ष) छत्तीसगढ़ शासन करेंगे, विशेष अतिथि के रूप में देवेंद्र जायसवाल (जिला महामंत्री भाजपा), रूपेश सिन्हा( मंडल अध्यक्ष भाजपा), संजय बैस( जनपद सदस्य डौंडी), हेम कुमार शर्मा (ज्योतिष), योधनलाल कोलियारा (ग्राम पटेल) यादवराम देव दास (कोटवार ),श्याम सिंह शोरी, एन.आर. शिवना( प्रधान पाठक), सुंदरलाल विश्वकर्मा, रामनाथ राणा ,छन्नू भंडारी, अशोक कुमार सिन्हा( किराना स्टोर ) प्रथम दिवस पर 05 मंडलियों का आगमन होने जा रहा है ।जिनमें प्रमुख मधुरिमा मानस परिवार बंदौरा, गीता के संदेश मानस र्ण बोदरा, माधुर्य मानस परिवार पोटियाडीह, ठीक इसी प्रकार द्वितीय पर भी पांच मंडलियों का आगमन होना है। तत्पश्चात निम्न अतिथियां की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होना है। जिनमें मुख्य अतिथि अनिल लोढ़ा (विधायक प्रतिनिधि), अध्यक्षता श्रीमती ललिता गांवरे( सरपंच) ग्राम पंचायत किल्लेकोडा तथा विशेष अतिथि के रूप में राजाराम ताराम (जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 25) यश राणा (जनपद सदस्य डौंडी, सालिक राम गांवरे किल्लेकोडा , दीपक कुमार भुआर्य (उप सरपंच),रुक्मणी बाई सिन्हा, रामेश्वरी बाई गांवरे,गीताबाई कोलियारा, मन्नू महला ,नकुल राम गांवरे, मोती राम कोलियारा, भादू राम अंधियारे आदि उपस्थित रहेंगे। इसकी जानकारी डॉक्टर बी .एल .साहसी ने दी।

You cannot copy content of this page