November 23, 2024

कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को विजय दिवस के अवसर पर अखंड दीप प्रज्ज्वलित कर युवा मोर्चा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

बालोद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कारगिल विजय दिवस पूरे देश के लिए गर्व का दिन है लगभग 3 महीने चले भारत पाक कारगिल युद्ध के दौरान हमारे वीर सैनिकों ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय प्राप्त कि इस वर्ष हम कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के पूर्व संध्या पर बालोद जिला में भाजयुमो द्वारा मशाल रैली का आयोजन बुधवारी बाजार शहीद स्मारक स्थल से जयस्तंभ चौक तक निकाला गया एवं शहीद जवानों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शहीद वीर जवानों के शौर्य को याद करते हुए जिला भाजपा कार्यालय में दिनांक 25 जुलाई की शाम से 26 जुलाई की शाम तक 25 घंटे तक बलिदानों के सम्मान में विजय दीप प्रज्वलित रखा गया,,,ताकि विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ अमर रहे। और उनके द्वारा लड़े गए युद्ध व विजयश्री के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आदित्य पिपरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र साहू, जिला मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया, भाजयुमो उपाध्यक्ष संजय साहू, एकांत पवार, दुर्जन साहू, अरुण साहू, विरेन्द्र साहू,गजेन्द्र यादव, सतानंद साहू, संतोष साहू,छगन साहू,टिककु यादव, और रेवा उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page