जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला बालोद कार्यकारिणी की हुई घोषणा

बालोद। प्रदीप सिंह (प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़) के सहमति से पवन साहू (अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद)के अनुमोदन पश्चात जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला बालोद के संयोजक राजू पटेल ने व्यवसाय प्रकोष्ठ जिला बालोद की कार्यकारिणी की घोषणा की। जो इस प्रकार है ।जिला संयोजक राजू पटेल,सहसंयोजक संतोष शर्मा, राजीव गुप्ता, अशोक साहू होंगे।मीडिया प्रभारी संजय जैन, प्रिंट मीडिया प्रभारी शरद यादव , कोषाध्यक्ष सुनील रतन बोहरा होंगे। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्यों में पवन देवांगन, हरिश साहू, भुनेश्वर साहू, लेखराज पुरी गोस्वामी , लालचंद जैन , दानेश्वर साहू , कमलेश साहू, महेश पटेल, तिलक साहू, देवेंद्र देवांगन, प्रकाश चावडा, सर्वजीत सिंह , संदीप गोगड, लक्ष्मण चक्रधारी , धीरज पटेल , भवानी शर्मा, शंभु पटेल शामिल किए गए हैं।

You cannot copy content of this page