गुण्डरदेही थाना में लगी खास पाठशाला, सायबर फ्राड, नाबालिग बच्चा/महिलाओ से संबंधित अपराध, यातायात नियमो की दी गई जानकारी

सायबर प्रहरी के संबंध में भी किया गया जागरूक

बालोद। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही के नेतृत्व मे व पद्म श्री शमशाद बेगम की उपस्थिती मे 02.03.2024 को थाना गुण्डरदेही परिसर में “थाना की पाठशाला” नाम से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के दौरान बच्चों को थाना का भ्रमण कराया गया और उन्हें थाना तथा थाना की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे पद्म श्री शमशाद बेगम के द्वारा आत्मानंद स्कूल गुण्डरदेही के छात्र-छात्राओ को महिला कमाण्डो के कार्य के संबंध मे जानकारी दिया गया। निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही एवम स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक लता तिवारी, डोमन सिंह साहू,नरेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा आनलाईन सायबर फ्राड,उनसे बचाव के उपाय, नबालिग बच्चो/ महिलाओ से संबंधित अपराध तथा यातायात के नियमो की जानकारी, तथा सायबर प्रहरी एप के संबंध मे जानकारी देकर बालक बालिकाओं को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम मे थाना गुण्डरदेही स्टाफ तथा आत्मानंद स्कूल गुण्डरदेही की शिक्षिकाएं सुश्री भूमिका मिश्रा , प्रियंका देवांगन और सुरभि सेन तथा करीबन 100 छात्र – छात्राये तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page