रेलवे बिलासपुर जोन में लोक संगीत प्रतियोगिता का विजेता बना रायपुर डिवीजन, टी ज्योति और टीम ने पंथी गीत से किया लोगों को मंत्रमुग्ध

बालोद। बिलासपुर में आयोजित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इंस्टीट्यूट में 20 दिसंबर को आयोजित गायन प्रतियोगिता 2024 में लोकगीत प्रतियोगिता में टी ज्योति और उनके टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। टी ज्योति टीम पंथी गीत “सन्ना मोर ललना” गाकर मंत्र मुग्ध कर दिया। इस टीम का नेतृत्व मुख्य रेल कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक निसार अहमद व सोनिया पटवा के द्वारा किया गया । पंथी गीत में संगतकार रेलवे कर्मचारी लाल दास, एस के राउतकर, टिकेश यादव, अतनु मुखर्जी, लवी दानिकर, ग्रेसी राज ने किए व तबला वादक राहुल देवदास, बैंजो तोमेश साहू, आक्टोपड शिवम् उईके ने संगत किए। प्रतियोगिता में रेलवे बिलासपुर DRM एवं सीपीओ IR बिलासपुर द्वारा विजेताओं को मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायकगण रूबी सूर्यवंशी खैरागढ़,कविता गंगबोईर खैरागढ़ थे।

You cannot copy content of this page