मृत्यु भय से मुक्ति दिलाती है भागवत महापुराण: दीपक कृष्ण महराज
बालोद। श्रीमद्भागवत कथा महापुराण आयोजन 2 जनवरी से 8 जनवरी तक ग्राम नेवारी कला में चल रहा है।
इस संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण के द्वितीय दिवस के सुअवसर में समस्त श्रद्धालुओ की काफी भीड़ रही आसपास ग्राम से भी लोग पहुंच कर श्री धाम कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। वृंदावन से आये पूज्य व्यास श्री दीपककृष्ण महाराज ने कहा कि भागवत महापुराण मृत्यु भय से भी मुक्ति दिलाता है। कथा प्रसंग में बताया कि महाभारत की कथा, एवं परीक्षित जी को सात दिन मरने का श्राप लगा और विदुर चरित्र श्रवण कराया । कथा समय दोपहर 2 बजे से हरि इच्छा तक है ।