अरौद में मड़ई मेला 21 जनवरी को,रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी का होगा आयोजन
बालोद/लाटाबोड़। ग्राम अरौद में 21 जनवरी रविवार को मड़ई मेला का आयोजन किया गया हैं।ग्रामीण पुरानिक देशमुख ने बताया की रात्रिकालीन लोगों की मनोरंजन के लिए लोककला छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी चम्पा बसंत ग्राम भकुर्रा पोस्ट कल्लुबंजारी तहसील छुरिया जिला राजनांदगाव की अनुपम प्रस्तुति होगी। जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम एवं मड़ई मेले की आनंद लेने की अपील की हैं।