राष्ट्रीय एकता शिविर 2024 का कल 3 जनवरी को होगा विधिवत उद्घाटन

राजनांदगांव।
राष्ट्रीय एकता शिविर भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल (म.प्र – छ.ग.) द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर NIC कैंप का आयोजन 2 जनवरी से 8 जनवरी तक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की संगठन व्यवस्था में स्वामी आत्मानंद शास्त्री अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सोमानी जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है । शिविर में देशभर के 14 राज्यों के 210 रा से यो स्वयंसेवियों की सहभागिता हुयी है। सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का दिनांक 03 जनवरी को उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया है जिसके मुख्य अतिथि मान. श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग, छत्तीसगढ़ , विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक कुमार श्रोती उप कार्यक्रम सलाहकार/क्षेत्रीय निदेशक रासेयो क्षेत्रीय निदेशालय, भोपाल, सारस्वत अतिथि श्री भूपेंद्र कुलदीप कुलसचिव हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग, रहेंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरुणा पल्टा जी कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग करेंगें। साथ ही निवेदक डॉ. नीता बाजपेयी राज्य एन. एस. एस. अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग,छ.ग. शासन, डॉ.आर. पी. अग्रवाल कार्यक्रम समन्वयक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग और डॉ. एस. के. पटेल रासेयो जिला संगठक राजनांदगांव हैं ।

You cannot copy content of this page