नागपुर में होगा कांग्रेस का 138 वां सम्मेलन, बालोद जिले के कांग्रेसी होंगे शामिल, तैयारी को लेकर हुई बैठक
बालोद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस को नागपुर में मनाया जाना है। जिसकी तैयारियां के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के कांग्रेस भवन में बैठक रखी गई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चंदन यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु ने बैठक लेकर नागपुर रैली में अधिक से अधिक संख्या में बालोद जिला के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति का आह्वान किया ।चूंकि बालोद जिला नागपुर से करीब है इसलिए अपेक्षा की गई के बालोद जिला में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित होकर स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। नागपुर रैली में आगामी लोकसभा में अधिक से अधिक सीट जीतने की रणनीति भी कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री सकलेन बालोद जिला के प्रभारी महामंत्री पंकज महावर विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रहे।बैठक को पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रतिराम कोसमा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया, पूर्व विधायक भैया राम सिंन्हा,विकास चोपड़ा, कृष्णा दुबे, मिथिलेश निरोटी, गिरीश चंद्राकर, हस्तीमल सांखला, संगीता नायर, केजू राम सोमवीर, दीनाराम चेलक, जुबेर अहमद ,लता कोराम, संजय साहू, जीवन साहू ,अशोक बाम्बेश्वर ,भोजराज साहू, संतु राम पटेल ,तामेश्वर साहू, मेघनाथ साहू, रवि जायसवाल, काशीराम निषाद, विक्की पांडे प्रमोद दुबे, नुरुल्लाह खान, बंटी शर्मा, बसंती बाला भेंडिया, ओमप्रकाश गजेंद्र, आंचल साहू, आदित्य दुबे ,शंभू साहू, संतोष पांडे ,तंजीला खान, चिदा काष आर्य ममता पांडे, अनिल लोढ़ा, भोला देशमुख, दामेश्वर देशमुख, राजेश चुरेंद्र संदीप साहू साजन पटेल देवेंद्र साहू भारत परितोष हंसपाल अयान अहमद भूपेंद्र दिल्ली बार एवं अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।