एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सांकरा क में 27 को
बालोद। जय बजरंग कबड्डी दल एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम साकरा क में 27 दिसंबर को आयोजित है। जिसमें प्रथम पुरस्कार₹7000 , द्वितीय पुरस्कार ₹5000 , तृतीय पुरस्कार ₹3000 एवम चतुर्थ पुरस्कार ₹2000 रखी गई है। इस आयोजन में विशेष पुरस्कार के रूप में बेस्ट ऑलराउंडर बेस्ट रेडर बेस्ट डिफेंडर व बेस्ट दर्शन का भी पुरस्कार दिया जाएगा। सभी कबड्डी मैच मेट में आयोजित किया जाएगा । उक्त जानकारी चंद्रकांत साहू ने दिया।