शोक समाचार: कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा की माता का हुआ निधन, अंतिम यात्रा कल सुबह 11 बजे
बालोद। ग्राम बरही निवासी किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा को माता और क्षेत्र के सभापति जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी सिन्हा की सासु मां रमिन सिन्हा का स्वर्ग लोकगमन हो गया है ।जिनका अंतिम संस्कार कार्यक्रम कल 25 दिसंबर सुबह 11:00 बजे ग्राम बरही में किया जाएगा । इस निधन पर कांग्रेस कमेटी बालोद की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। बता दें की स्व रमिन सिन्हा कुछ हफ्तों से अस्वस्थ थी। उम्रदराज होने के कारण उनकी तबियत थोड़ी खराब थी। इस निधन पर बालोद ब्लॉक में शोक का माहौल है