किस्सा गजब है साहब,,,, रिश्तेदार बनकर आया चोर, पानी मांगा, मौका देखकर 25000 का जेवर लेकर भागा
बालोद। बालोद जिले की रनचिराई थाना क्षेत्र के एक ग्राम में चोरी का एक अजब गजब मामला सामने आया है। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर घर आया और 12वीं पढ़ी-लिखी महिला से कहने लगा कि आपका रिश्तेदार हूं। महिला ने उस पर भरोसा कर लिया। फिर उसने एक गिलास पानी मांगा। पानी लाने के लिए महिला किचन की ओर गई और वापस आई तो उसके कमरे में रखे जेवरात और नगदी रकम कुल ₹25000 के चोरी हो चुके थे और वह रिश्तेदार गायब था। पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। प्रार्थिया परमेश्वरी साहू पति टिकेन्द्र कुमार, उम्र 33 वर्ष, ग्राम मोखा, पो0 रजोली, तह0 गुण्डरदेही, जिला बालोद की ये महिला 18.12.2023 को इस घटना की शिकार हुई। उन्होंने पुलिस को बताया मैं घर में थी फिर दोपहर 03.30 – 04.00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में आया। मैं घर में अकेली थी तभी मुझे तुम्हारा रिश्तेदार हूं बोलकर मेरे घर में बातचीत किया और मुझे पानी पीने के लिए पानी लाने बोलने पर मैं घर के अंदर चली गई, मेरा सोने की एक जोडी झुमका, एक नग टाप्स, दो जोडी पायल, एक जोडी बिछिया, सोने का गेंहू दाना 06 नग, एक सोने का लाकेट एवं नगदी रकम 2500 रूपये, कुल कीमती 25,000 रूपये को मैं सामने कमरा के रेक में रखी थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। महिला ने डेली बालोद न्यूज़ को बताया कि अज्ञात व्यक्ति खुद को ग्राम चवरभट्टी का रहने वाला बता रहा था ।जो कि उनकी मां का मामा गांव है। बार-बार वह बोल रहा था कि मैं आपको जानता हूं। भले आप मुझे नहीं जानते लेकिन मेरा आपके नाना के घर आना जाना है। आरोपी के इस तरह व्यवहार और बातचीत से उन्हें भरोसा हो गया कि हो सकता है वह उनके मां के मामा गांव यानी उनके नाना गांव का रहने वाला हो।