A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

तीन दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

बालोद। वनांचल विकासखंड-डौंडी के कक्षा 1 से 3 तक अध्यापन कराने वाले प्राथमिक शिक्षकों का एफ एल एन भाषा एवं गणित विषय आधारित तीन दिवसीय जोन स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज 19 से 23 दिसम्बर तक बीआरसी भवन डौंडी, बुनियादी शाला डौंडी, ख़ैरवाहि में समग्र शिक्षा बालोद और लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
विधिवत पूजन एवं राजकीय गीत के साथ कार्यशाला की आगाज हुई।
जिसमे भाषा के मौखिक भाषा विकास, डिकोडिंग्स-लेखन,पठन एवं गतिविधियों आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण की उपयोगिता बच्चो के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास और बेहतर समझ के साथ सीखने कि क्षमता का विकास एवं खेल खेल में शिक्षण कार्य है।


प्रशिक्षणार्थियों के लिए चाय एवं भोजन की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है।
यह प्रशिक्षण बीईओ जे एस भारद्वाज, बी आर सी एस एन शर्मा के मार्गदर्शन एवं एल एल एफ से ब्लॉक कोआर्डिनेटर विजय कुमार साहू के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इसमें में मुख्य रूप से मास्टर्ट्रेंर राजू देवदास, शोभा बेंजामिन, लीलाधर ठाकुर, मंजूलता श्रवण, खिलेश्वरी देवांगन, तृप्ति पाल, जेलेन्द्र रामटेके, मोना रावत, आशा साहू, किरण राजपूत रंजना साहू सुरेंद्र थुल, संकुल समन्वयक बसंतमणी साहू, नन्नू धनकर, गौकरण ठाकुर उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page