अक्षत कलश का गुरुर नगर में 31 दिसम्बर को होगा भव्य स्वागत,आयोजन को लेकर नगरवासी उत्साहित, 122 गांवो में जाएगा कलश

भोथली,दर्रा,चिटोद,खैरडीगी जैसे अन्य ग्रामों में समिति के सदस्य लगातार आयोजन के लिए कर रहे समिति का गठन

गुरुर। रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण व 22 जनवरी भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर गुरुर नगर व आसपास के गांवों में नगरवासी व ग्रामीणजन काफी उत्साहित है। भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के पूर्व अयोध्या नगर से लाये गए पूजित अक्षत कलश गंगा मैया मंदिर से 31 दिसम्बर को गुरुर के राममन्दिर पहुँचेगा। जहां समस्त हिन्दू समाज,सभी मन्दिर के पुजारी,क्षेत्र के सभी कथावाचक,अर्चक पुरोहित,साधु संतों की उपस्थिति में नगर में भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाला जाएगा। जिसमे गुरुर प्रखंड के 122 गांवों से रामभक्तो का आगमन होगा। वही महिला मण्डली,रामायण मण्डली,जस मण्डली व महिला समूहों की बहनों का भी प्रस्तुति यात्रा में होगा। रामजन्मभूमि मन्दिर भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन समिति के लोकेश साहू व राकेश साहू,चौलेश साहू,नुरसिंग साहू,जयन्त साहू ने बताया कि सनातन हिंदू धर्मसेवको के लिए बहुत ही गर्व व खुशी का विषय है कि वर्षो के संघर्षों व बलिदान के बाद हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम गर्भगृह में नए बने भव्य मन्दिर में विराजमान होने वाले है। इस खुशी के पल का गुरुर नगर की जनता व समस्त क्षेत्रवासी लम्बे समय से इंतजार कर रहे । जो 31 दिसंबर को नगर में भव्य उत्सव मनाने का समय है। जिसकी तैयारी किया जा रहा है। समिति के सदस्य मिश्रीलाल साहू,तेजेन्द्र गंजिर,योगिता शर्मा,पूनम साहू ने बताया कि रामजन्मभूमि गृह संपर्क अभियान समिति की बैठक लगातार गुरूर क्षेत्र के गांवों में हो रहा है। इस बैठक में राममन्दिर अयोध्या के लिए आमजनता से अन्न दान लेने की योजना बनी है। व अयोध्या राममन्दिर के लिए अन्न दान करने आमजनता से आग्रह किया जा रहा है। वही 1 से 15 जनवरी तक हर हिन्दू परिवारो के घर जाकर अक्षत व रामजी की फोटो व आमंत्रण देने हेतु नगर की टोली समिति का गठन भी किया जा रहा है। गुरुर नगरवासी राममंदिर अयोध्या धाम के लिए कर सकते है अन्न दान रामजन्मभूमि घर घर संपर्क अभियान समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी के भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में देश भर के लाखों साधु संत अयोध्या पहुचेंगे। जिनके भोजन की व्यवस्था हेतु छत्तीसगढ़ से भी रामभक्तो से आग्रह किया गया है। कि वो भोजन व्यवस्था के लिए चावल दान करे जो समिति के द्वारा बड़े वाहनों से अयोध्या भेजा जाएगा । विहिप के लोकेश साहू,राकेश साहू,चौलेश देशमुख,जयन्त साहू,हरीश टुवानी,रेखराज साहू,मिश्रीलाल साहू,नुरसिंह साहू,अंशुमान मिश्रा,तेजेन्द्र बंटी गंजिर,पूनम साहू,बेबी रानी ओझा,योगिता साहू,पूनम साहू मनीष साहू पिंकी चंद्राकर सोनू देवदास कमलकांत साहू दुष्यंत साहू चंद्रिकासाहू मोक्षदात्री मीनाक्षी साहू दिव्या तारम ओम लता आदि समिति के लोग मिलकर काम कर रहे है। सभी ने बताया कि 31 दिसंबर को राम मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी।

You cannot copy content of this page