संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुवरबोड़ स्कूल ने मारी बाजी
बालोद। दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 15 व 16 दिसंबर को ग्राम सुवरबोड़ में आयोजित किया गया।
चार प्राथमिक एवं तीन माध्यमिक शाला के लगभग 500 बच्चों ने कबड्डी, खो-खो रिले -रेस, दौड़ ,लंबी कूद, सुरीली कुर्सी सहित योगा, व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री रविंद्र भूते जी उप महाप्रबंधक निको माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गिधाली, अध्यक्षता श्री गौतम कुमार जी सरपंच ग्राम पंचायत सुवरबोड़, विशिष्ट अतिथि श्री आर एस रायपुरिया जी संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।
प्राथमिक विभाग में प्रथम स्थान सुवरबोड़ एवं द्वितीय स्थान भैंसबोड़ माध्यमिक विभाग में प्रथम स्थान दानी टोला व द्वितीय स्थान सुवरबोड़ रहे।
इस दौरान संकुल समन्वयक श्री पी आर पाटिल जी एवं खेल व्यवस्थापक श्री अनूप ठाकुर जी सहित संकुल के समस्त प्रधान पाठक गण एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।