ग्राम खपरी (मालीघोरी) में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह 22 से 30 दिसंबर तक
बालोद। ग्राम खपरी (मालीघोरी) में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 22 से 30 दिसंबर तक किया गया है। भागवत का समय दोपहर 1:00 बजे से शाम तक रखा गया है। कथा व्यास पंडित अशोकानंद दुबे हरडूवा राजनांदगांव होंगे। साथ ही परायणकर्ता पंडित गंगेश शास्त्री दूधाधारी मठ रायपुर होंगे। कुंभकार परिवार सहित समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में हो रहे इस आयोजन में पहले दिन 22 दिसंबर को वेदी पूजन गोकर्ण महात्मा, 23 दिसंबर को सृष्टि प्रकरण, वाराह अवतार, 24 को सती दक्ष, ध्रुव चरित्र, 25 को जड़ भरत, प्रहलाद चरित्र, 26 को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 27 को रुक्मणी कृष्ण विवाह प्रसंग, 28 को सुदामा चरित्र, 29 को परीक्षित मोक्ष और चढ़ौत्री और 30 दिसंबर को गीता, तुलसी वर्षा, हवन, पूर्णाहुति, महाप्रसादी का आयोजन होगा।