संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता कन्नेवाड़ा में संपन्न
बालोद। संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम कन्नेवाड़ा में ग्राम समिति एवं समस्त ग्राम वासी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में विमला देहारी सरपंच ग्राम पंचायत पर्रेगुड़ा तथा विशेष अतिथि पुष्पा देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत बी /जामगांव , रेखा साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत कन्नेवाड़ा, शिव प्रसाद भैसारे भूतपूर्व सैनिक संतोष तारम पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कन्नेवाड़ा की उपस्थिति रही. संकुल स्तरीय प्रतियोगिता अंतर्गत 7 प्राथमिक शाला एवं 3 पूर्व माध्यमिक शाला ने भाग लिया .
इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही लगभग 50 शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका में भाग लिया . समापन कार्यक्रम शनिवार को हुआ .इस अवसर में प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार दिया गया .
समापन कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष रामनारायण तांडिया, दूज राम ठाकुर, संकुल प्रभारी कविता वानखेड़े, संकुल समन्वयक वशिष्ठ, प्रधान पाठक यू आर निषाद , शिक्षक टी. पी. कौशल , डी. आर ठाकुर बी. एल.साहू. विनोदिनी यादव, एवम समस्त शिक्षक , समस्त शलाओ के प्रतिभागी बच्चे, समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए. इस प्रतियोगिता का आभार व्यक्त श्री संतोष उनद्रा द्वारा किया गया .राष्ट्र गान के साथ यह तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुआ.