नेशनल हाइवे पर हुई ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की घटना, तीन अज्ञात कार सवार ने दिया अंजाम

गुरुर/बालोद। पुरूर थाना क्षेत्र में पुरूर में एक ढाबा के सामने एक ट्रक चालक को अज्ञात तीन कार सवार लोगों ने रास्ता रोककर ₹30000 की लूटपाट कर ली। पुरूर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लूटपाट करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। लूट के शिकार राजेंद्र जांगड़े ने बताया ग्राम बनरसी का निवासी हू, ट्रक ड्रायवरी का काम करता हू, दिनांक 06.12.2023 को मैं अपने स्वयं की दस चक्का वाहन ट्रक क्रमांक CG-07-CA-6401 में जगदलपुर से आयरन गिटटी भरकर रायपुर सिलतरा ले जाने निकला था। करीबन दोपहर 03.00 बजे ग्राम बालोदगहन मितान ढाबा के सामने एन.एच. 30 मार्ग रोड़ किनारे बायें साईड में अपना ट्रक खड़ा कर मितान ढाबा से चाय पीकर वापस अपने ट्रक पर आकर बैठा था व ट्रक चालू कर रायपुर की ओर जाने के लिये अपने ट्रक को बढ़ा रहा था। तभी धमतरी तरफ से आ रही एक सफेद रंग की वाहन कार क्रमांक CG-04-HD-4932 के चालक द्वारा मेरे ट्रक के सामने लाकर अपने कार को खड़ी कर, कार चालक एवं कार में सवार दो व्यक्तियों द्वारा मेरे को गाली गलौच कर धमकाते हुये मेरे ट्रक में चढकर मेरे साथ मारपीट किये एवं मेरे जेब में रखे 30,000/रू को निकालकर लुट लिये और सभी अपने कार में बैठकर कांकेर की ओर भाग गये। मेरे साथ मारपीट व लूट करने वाले लोगो का नाम पता नही जानता हू, लेकिन देखने से तीनों लोगों को पहचान लूंगा, उक्त लोगों के द्वारा मारपीट करने से मुझे गाल, सिर एवं पीठ में दर्द हो रहा है, घटना को आसपास के लोग देखे व सुने हैं। पुलिस कार नंबर और कैमरे फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।

You cannot copy content of this page