“विकसित भारत संकल्प यात्रा” से दूर होगी जनता की समस्याएं,,, मौके पर बनेंगे आयुष्मान कार्ड, भरवाए जाएंगे गैस सिलेंडर के लिए भी फॉर्म, केंद्र सरकार की योजनाओं की पहुंच होगी शहर लेकर गांव-गांव

कलेक्टर ने बालोद जिले में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के सफल आयोजन सुनिश्चित करने अधिकारियों की ली बैठक,
सभी हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से
लाभान्वित कराने के दिए निर्देश

बालोद। भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने तथा इन योजनाओें के प्रति आम लोगों की जागरूकता बढ़ाकर सभी हितग्राहियों को इसका लाभ सुनिश्चित कराने हेतु बालोद जिले में भी ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफल आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष मंे संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियाँ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने बताया कि ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आयोजन के दौरान आम जनता को केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के अलावा सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने को प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास, जिला पंचायत की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय मरकाम सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिले के निर्धारित स्थानों पर प्रचार रथ का आगमन होगा। रथ के आगमन होने पर सर्वप्रथम रथ का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान आम लोगों को प्रधानमंत्री का संदेश भी सुनाया जाएगा। इसके अलावा दो मिनट की ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा जिले का कोई भी हितग्राही शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। आयोजन के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर उसका वितरण भी कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टी.बी. एवं सिकलसेल आदि बीमारियों का जाँच भी कराने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में उज्ज्वला योजना का कंैंप भी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदान करने हेतु फाॅर्म भराने के अलावा चयनित हितग्राहियों को गैस कनेक्शन भी प्रदान किया जाएगा। श्री शर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने अधीनस्थ मैदानी अमले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य कराने के निर्देश भी दिए। आयोजन के दौरान उन्होंने संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, स्कूलों के प्रधान पाठकों के अलावा सहकारी समितियों के पूरे अमले की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु दीवाल लेखन कराने के भी निर्देश दिए हैं।

जिले में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के
सुगम संचालन एवं समन्वय हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी कर जिले में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के सुगम संचालन एवं समन्वय हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के सफल संचालन हेतु ग्रामीण क्षेत्रांे के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव तथा शहरी क्षेत्र (समस्त नगर पंचायत, नगर पालिका) के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

You cannot copy content of this page