दूरी और समय की बर्बादी से मिलेगी आजादी,,, रोजगार कार्यालय को बालोद शहर में संचालित करने की हो रही तैयारी
बालोद। जिला रोजगार एवं रोजगार मार्गदर्शन केंद्र को बालोद शहर के भीतर संचालित करने को लेकर भाजपा नेताओं ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। जिला प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जल्द से जल्द उक्त केंद्र को बालोद में संचालित किया जाएगा। इस आश्वासन के साथ उम्मीद है कि जिले का रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आगामी दिनों से शहर में संचालित हो सकता है। कार्यालय को आकार देने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। अगर ऐसा होता है तो आम लोगों को राहत मिलेगी। जिले के आम लोगों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव एवं भाजपा बालोद शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर के प्रयासों से आने वाले दिनों में रोजगार कार्यालय का संचालन बालोद शहर से किया जाएगा। बता दें कि उक्त कार्यालय के कलेक्टोरेट में संचालित होने से युवाओं को काफी परेशानी होती थी। दूरदराज से पंजीयन के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी भटकना पड़ता था।
समय के साथ आर्थिक भार भी उठा रहे युवा
जिन बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार पंजीयन व अन्य कार्य कराना होता है, वे आज भी संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय जाते है। समय के साथ आर्थिक भार भी उठाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में शहर व नए कलेक्टोरेट की दूरी तीन किलोमीटर से अधिक है।
छात्र-छात्राओं को सुविधा की दृष्टि से जरूरी:
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि पंजीयन व नवीनीकरण कराने युवाओं को सोमवार से शुक्रवार तक कार्यालयीन समय में जिला मुख्यालय बालोद से 4 किमी दूर जाना पड़ता है। छात्र-छात्राओं को सुविधा की दृष्टि से सहायक संचालक रोजगार एसवी राजोरिया को रोजगार कार्यालय बालोद शहर में शुरू कराने के लिए कहा है।
समय समय पर बदलता रहा है रोजगार कार्यालय का पता:
जिला बनने के बाद सबसे पहले रोजगार कार्यालय लोक सेवा केंद्र तहसील कार्यालय बालोद के सामने संचालित हो रहा था। जिसके बाद कलेक्टोरेट बिल्डिंग बनने के बाद वहां शिफ्ट किया गया। जिसे कुछ दिनों के लिए पाकुरभाट भी शिफ्ट किया गया। फिलहाल जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर कलेक्टोरेट में रोजगार कार्यालय संचालित हो रही है।
लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए चुनाव हारने के बाद भी मैदान में निकल पड़े हैं राकेश यादव
बता दे कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी रहे हैं। भले ही उन्हें जीत नहीं मिल पाई लेकिन उन्होंने जनता की समस्याओं के लिए खड़े होना बंद नहीं किया है।
चुनाव हारने के बाद वे दूसरे दिन से ही जन समस्याओं के निराकरण के लिए लगे हुए हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज हो रही है। जिसे देखते हुए उन्होंने जनहित में काम करने शुरू कर दिए हैं और पहला कदम उन्होंने रोजगार कार्यालय को बालोद शहर में स्थानांतरण को लेकर उठाया है। कलेक्टर सहित जिला रोजगार अधिकारी के नाम से ज्ञापन देते हुए ने उन्होंने कहा है कि उक्त कार्यालय बहुत दूर होने कारण बेरोजगार लोगों को आने-जाने में बहुत ही परेशानी होती है। बालोद में इसे खोला जाए ताकि दूर दराज से आने वाले लोगों को दिक्कत ना हो। बालोद जिले में पंजीयन करवाने के लिए 40 से 50 किलोमीटर दूर से लोग बालोद तक आते हैं फिर कलेक्टर सिवनी क्षेत्र जाने के लिए उन्हें तीन से चार किमी और जाना पड़ता है। जहां आने-जाने की सुविधा भी कम है। ऐसे में बालोद शहर के भीतर ही यह कार्यालय सभी दृष्टिकोण से सुविधाजनक हो सकता है। जो कि पूर्व में बालोद में ही संचालित होता आ रहा था।
स्थल निरीक्षण जारी है
राकेश यादव ने बताया कि उनके ज्ञापन सौंपे जाने के बाद जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्थल निरीक्षण का काम शुरू कर दिया है। बुधवार को अधिकारियों की टीम ने बालोद शहर के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया और उपयुक्त जगह की तलाश की। पुराना नगर पालिका भवन, पुराने जिला पंचायत भवन, इसके आसपास या फिर बस स्टैंड के आसपास कार्यालय खोले जाने की तैयारी है। अंतिम निर्णय अभी नहीं हुआ है।