November 21, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की ली शपथ और एकता लिए लगाई दौड़

अर्जुन्दा। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको द्वारा प्रति वर्ष की भांति भी इस वर्ष महाविद्यालय में 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जंयती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।

जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समस्त स्वयंसेवको और महाविद्यालय के छात्र छात्राएं प्राध्यापकगण अधिकारी कर्मचारी ने सभी राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए शपथ लिया गया। और वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा रन फॉर यूनिटी के अन्तर्गत राष्ट्रीय एकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया – स्वयंसेवक यशवंत टंडन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्रेष्ठ स्वयंसेवक यशवंत कुमार टंडन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन पूरे देश को एकीकरण और एकजुटता करने में उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

उन्हें इस मुहिम में काफी संघर्षों और चुनौतियों को स्वीकार करते देश को एकता के में पिरोने का कार्य किया।

निश्चित ही उनका यह कार्य अविस्मरणीय है। उनके योगदान और कार्य को कभी भूला नहीं जा सकता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रदीप कुमार प्रजापति, प्राचार्य डॉ रश्मि सिंह, व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक प्रीति सोनकर, रेणुका कांशी, रेशमी कुर्रे, सुदर्शन साहू, राजन प्रजापति, कविता प्रजापति, अर्चना प्रजापति, अनुसुइया यादव व समस्त स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राएं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page