चुनावी मोड में प्रशासन , सीमाओं पर हो रही जांच, उड़नदस्त टीम करवा रही वीडियोग्राफी
बालोद। जिला प्रशासन अब पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जिला पुलिस अधीक्षक अब चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं।
इसके साथ ही अब आचार संहिता का कड़ाई से पालन भी करवाया जा रहा है। जिले के सीमा क्षेत्र पर निगरानी शुरू हो गई है। इसके लिए उड़न दस्ते की टीम तैनात की गई है। जो हर आने जाने वाले चार पहिया और अन्य बड़े वाहनों को रुकवा कर उनके आगे पीछे सब तरीके से चेकिंग हो रही है। मौके पर एक-एक वाहनों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। विधान सभा चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए गठित किए गए उडऩदस्ते (एफएसटी), स्थर जांच दल (एसएसटी) के सदस्यों को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहले से निर्देश दिए हैं। दल से जुड़े लोगों को कहा गया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कर सतर्कता के साथ 24 घण्टे कार्य करना है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर उडऩदस्ते तैनात हैं, इसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एक वीडियोग्रॉफर और पुलिसकर्मी शामिल हैं। यह दल अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है, उसे स्व प्रेरणा से रोकने की कार्रवाई कर रही। उडऩदस्ता ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भी कार्य करेगा जो मतदाता को डरा या धमका सकते हैं। प्रतिदिन की गई कार्रवाई की जानकारी एसपी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं व्यय प्रेक्षक को देना होगी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को उसके मताधिकार के प्रयोग के संबंध में नकदी देता है या लेता है, उसके लिए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 के अनुसार दण्ड से दण्डित किया जा सकेगा। दल में तीन से चार पुलिसकर्मी हैं, यह जांच दल चेक पोस्टों पर तैनात किया गया है और प्रत्येक वाहन की सघन जांच हो रही, जांच के दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही। वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामले व अन्य मामलों के उल्लंघन के संबंध में प्रतिवेदन सहायक व्यय प्रेक्षक व सहायक रिटर्निंग अधिकारी को देंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले में निर्वाचन व्यय संबंधी माॅनीटरिंग हेतु गठित एसएसटी टीम के द्वारा जिले के कुल 09 चेक पोस्टों में निरंतर आने-जाने वालों की निगरानी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि खप्परवाड़ा, गोड़ेला एवं गुण्डरदेही मंगलतराई, मरकाटोला, मंगचुवा, बिटाल, गुदुम, पुरूर चेकपोस्ट में एसएसटी टीम तैनात की गई है। व्यय अनुवीक्षण टीम के सहायक नोडल अधिकारी श्री नेमेन्द्र देशमुख ने बताया कि इसी तरह से जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में एसएसटी, एफएसटी एवं वीएसटी की 03-03 टीम भी तैनात की गई है। जिसके द्वारा निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सतत् निगरानी की जा रही है।