कृष्ण जन्म की झांकी देख मंत्र मुग्ध हुए लोग, भजन में जमकर झूमे, झुलाया लड्डू गोपाल का झूला
बालोद। यह नजारा है ग्राम अरौद में चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन प्रमोद यादव एवं परिवार द्वारा अपने पिता स्वर्गीय रामकिशुन यादव की स्मृति में नव दिवसीय भागवत कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिसमें कथा वाचक खुर्सीपार के पंडित राजा महाराज हैं। जिनके द्वारा भगवान की विभिन्न लीलाओं की कथा बताई जा रही है। इस क्रम में कृष्ण जन्मोत्सव के कथा प्रसंग के दौरान आयोजक परिवार द्वारा बालकृष्ण की झांकी पेश की गई। जो आकर्षण का केंद्र रहा।
वहीं लड्डू गोपाल श्री कृष्णा का झूला तैयार कर लोगों ने भक्ति भाव से झूला झुलाया। वही भगवान के भक्ति गीतों और भजन पर सभी ने झूम कर नृत्य किया। भागवत कथा का समापन 15 अक्टूबर रविवार को होगा।