November 21, 2024

स्वच्छता ही सेवा: एक तारीख एक घंटा एक साथ,01 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे लोगों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता का दिया जाएगा संदेश

बालोद।
स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत 01 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे लोगों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 01 घंटे के श्रमदान की अपील की गई है। जो कि गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि होगी। 01 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 10 बजे स्वच्छता पर स्वच्छता हेतु श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस श्रमदान कार्यक्रम में सभी जुड़कर अपनी सहभागिता निभा सकते हैं। नगर पालिका परिषद बालोद अंतर्गत श्रमदान के लिए स्थल चिन्हांकित किया गया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 में साधुबंद तालाब, वार्ड क्रमांक 2 दशहरा तालाब, वार्ड क्रमांक 3 कपिलेश्वर मंदिर, वार्ड क्रमांक 4 बुधवारी बाजार गांधी भवन, वार्ड क्रमांक 5 बुधवारी बाजार मंच के पास, वार्ड क्रमांक 6 महावीर इंग्लिश मीडियम के आसपास का क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 7 काशीबन तलाब, वार्ड क्रमांक 8 गणेश मंदिर, वार्ड क्रमांक 9 मोखला मांझी मंदिर के आसपास, वार्ड क्रमांक 10 सरदार पटेल मैदान, वार्ड क्रमांक 11 मुक्तिधाम, वार्ड क्रमांक 12 सरस्वती शिशु मंदिर के आसपास, वार्ड क्रमांक 13 मंच के आसपास, वार्ड क्रमांक 14 महावीर गौशाला के आसपास, वार्ड क्रमांक 15 कृष्ण कुंज, वार्ड क्रमांक 16 शीतला मंदिर के आसपास एवं गंगासागर तालाब, वार्ड क्रमांक 17 बरेज तालाब के आसपास, वार्ड क्रमांक 18 कबीर मंदिर परिसर, वार्ड क्रमांक 19 बूढ़ादेव तालाब उद्यान, वार्ड क्रमांक 20 तालाब के आसपास चिन्हांकित किया गया है। इस अभियान में शामिल होकर आप श्रमदान करते हुए अपनी सेल्फी लेकर अपने फेसबुक व इंस्टाग्राम में अपलोड करके नगर पालिका परिषद बालोद की सोशल मीडिया आईडी को टैग कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page