चोरी के आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार रिमांड पर भेजा जेल
शत प्रतिशत मशरुका कीमती 155000 (एक लाख पचपन्न हज़ार ) रुपये बरामद
बालोद। चोरी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेंद्र कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राज़हरा श्री राजेश बागडे के मार्गदर्शन में दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में त्वरित चोरी के अज्ञात आरोपी को पकड़ने थाना स्तर पर टीम गठित किया गया थाना डौण्डी क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थी विवेक अग्रवाल पिता श्री प्रेमचंद अग्रवाल साकिन वार्ड क्र. 04 नंदई बसंतपुर जिला राजनांदगांव जिला बालोद (छ.ग.) ने थाना डौण्डी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नल जल योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने के लिये एचडीपीई की 9 बंडल पाईप आमाडुला के मंडलपारा के सडक किनारे दिनांक 10.05.2023 को रखा था दिनांक 21.05.2023 के सुबह करीब 10.00 बजे राजनांदगांव से ग्राम आमाडूला मंडलपारा में जाकर देखा तो जंहा एचडीपीई की 9 बंडल पाईप रखा था, जिसमें से 300 – 300 मीटर का 3 बंडल 63 एम एम का पाईप नही था किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 300 – 300 मीटर का 3 बंडल 63 एम एम का पाईप कीमती करीब 1 लाख 55 हजार रूपये को आमाडूला मंडलपारा के सडक किनारे से चोरी कर ले गया था रिपार्ट पर थाना डौण्डी में अपराध क्र. 208 / 2023 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी के पता तलाश दौरान संदेही 1. पुरूषोत्तम गावडे पिता हलालखोर गावडे उम्र 28 वर्ष 2. राजेन्द्र कुमार मण्डावी पिता राय सिंह मण्डावी उम्र 32 वर्ष निवासी चिहरो थाना डौण्डी जिला बालोद को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ दौरान चोरी करना स्वीकार करने आरोपीयों के कब्जे से चोरी गये 300 – 300 मीटर का 3 बंडल 63 एम एम का पाईप कीमती करीब 1 लाख 55 हजार रूपये को आरोपीयों के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपीयों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के कार्यवाही में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की, उप निरी.
धनेश्वर साहू.. प्रआर. विष्णु तारम, आरक्षक रवि निर्मलकर, जानेश्वर करचाल, की सराहनीय भूमिका रही।