हाई स्कूल किल्लेकोडा में शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों सदस्यों व गांव वालों के अथक प्रयास से हाई स्कूल का हुआ उन्नयन

डौंडीलोहारा- वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल किल्लेकोडा की स्थापना 2007 में हुई थी का उन्नयन आदेश प्रसारित होने के साथ-साथ विज्ञान और कला विषय में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है इच्छुक छात्र-छात्राएं विद्यालय के कार्यालय में पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं ज्ञात हो कि शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों सदस्यों व गांव वालों के अथक प्रयास के फल स्वरुप हाई स्कूल का उन्नयन संभव हो पाया है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका श्रीमती अनिला भेड़िया( महिला बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर)का रहा है। तत्पश्चात जिनकी भूमिका रही है उनमें- राजाराम ताराम (शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष), श्रीमती ललिता गांवरे (सरपंच), वीरेंद्र कुल्हार्य (सदस्य) गैंद लाल ताराम (सदस्य), श्रीमती गुलाबाई शर्मा (सदस्य) ,श्रीमती उत्तरा बाई ( सदस्य), श्रीमती रामेश्वरी देवी (सदस्य) निर्भय भंडारी (सदस्य) दीपक कुमार (उप सरपंच) इंद्रजीत ,अशोक सिन्हा अधन सिन्हा, छन्नू लाल भंडारी ,केशु सिन्हा, छन्नू लाल विश्वकर्मा ,श्रीमती किरण कोलियारा आदि का विशेष प्रयास रहा है आदेश आने के पश्चात प्रचार्य महोदय जी ने समस्त पदाधिकारीयों,सदस्यों एवं शाला स्टाफ के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा खुशी जाहिर की है।

You cannot copy content of this page