दो दिन के भीतर दूसरी कार्रवाई, स्कूटी में दो किलो गांजा ले रहे यूपी के दो आरोपी पकड़ाए
गुरुर। कुछ दिन पहले पुरूर पुलिस ने रायपुर के दो तस्करों को कार में गांजा ले जाते पकड़ा था। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो तस्कर पकड़े गए है। जो स्कूटी में गांजे की तस्करी कर रहे थे। आरोपी मो० साकिब खान पिता मो0 शब्बीर खान जाति मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी जानकीपुरम, आकांशा परिसर, लखनउ थाना जानकीपुरम जिला लखनउ (उ०प्र०) और मो० दिलशाद पिता साबित अली जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी सोनबरसा, कोहदौर, प्रतापगढ थाना कौहदौर जिला प्रतापगढ (उ0प्र0) को पुरूर पुलिस ने रिमांड पर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर जिला बालोद बोनीफास एक्का के थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन करने वाले 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। 25 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक नीले रंग की TVS जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG-17 KR-7089 में दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर कोण्डागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे है। सूचना पर ग्राम पुरूर रानी दुर्गावती चौक तिराहा एन एच 30 मार्ग के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी। कुछ समय बाद मुखबीर के बतायेनुसार एक नीले रंग की TVS जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG-17-KR-7089 आया। जिसे ईशारा कर रूकवाया गया। जिसे नाम पता पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगे तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर स्कूटी चला रहा व्यक्ति अपना नाम मो० साकिब खान तथा स्कूटी के पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम मो० दिलशाद (उ०प्र०) का रहने वाला बताये तथा उनके कब्जे में रखे एक काला लाल रंग के बैग में मादक पदार्थ गांजा होना जिसे उमरकोट उडीसा से लेकर बिकी हेतु लखनउ उत्तर प्रदेश लेकर जाना बताये। जिसकी विधिवत् कार्यवाही कर तलाशी लेने पर बैग के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ, 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 08 किलोग्राम कीमती 80,000/रुपया मिला। आरोपियो के विरूध्द धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर 08 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया तथा आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि रूपेश्वर राम भगत, आरक्षक लिखन साहू, किशोर साहू, संदीप यादव, सुरेश पटेल की विशेष भूमिका रही।