जिला पंचायत सभापति की प्रमुख उपस्थिति में गृहग्राम बरपारा में हुआ शीतला माता मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
गुरुर। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू के गृहग्राम टेंगना बरपारा में उनकी प्रमुख उपस्थिति में समस्त ग्रामवासियों के सौजन्य से ग्राम के मंदिर में शीतला माता की नव मूर्ति स्थापना हुआ।जन्माष्टमी के इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा दही हांडी व विविध कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति के साथ ग्राम के सरपंच पंवर सिँह यादव, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष डिलेश्वर सिन्हा, गौठान अध्यक्ष भुवन नाथ योगी, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष संतोष बंजारे, वरिष्ठ जन भानूराम सिन्हा, तोरण बंजारे, नारायण सिन्हा, ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष जीतेन्द्र साहू, चन्द्रहास सिन्हा, संग्राम निषाद सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।