अर्जुंदा एवं ग्राम सलौनी(मोंगरी) में आयोजित हुई जन्माष्टमी, कान्हा गोद में लेकर थिरके संसदीय सचिव

बालोद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर अर्जुंदा एवं ग्राम सलौनी (मोंगरी) में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही श्री कुंवर सिंह निषाद जी शामिल होकर भगवान श्री कृष्ण जी का पूजा अर्चना किया।

इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा देशभर में यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों और घरों में सजावट की जाती है और श्रीकृष्ण के जीवन की झाकियां लगाई जाती हैं. ऐसी मान्यता है

कि जन्माष्टमी पर विधि पूर्वक पूजन करने से घर में सुख-शांति आती है और सफलता भी मिलती है. धार्मिक मान्यता है कि कृष्ण जी के बाल रूप का पूजन रात्रि में उनके जन्म के समय ही करना शुभ होता है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार कुछ लोग ने आज और कुछ लोग कल यानी सात सितंबर 2023 को मना रहे हैं।
इस दौरान ग्राम सलोनी में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया ।जन्माष्टमी उत्सव में नगर वासी एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page