सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी एवं दही हांडी पर्व

बालोद। जिले के लाटाबोड़ के सरस्वती शिशु मंदिर में पूरे हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दही हांडी एवं राधा कृष्ण पूजन का उत्सव मनाया गया। जिसमे कक्षा अरुण से प्रथम तक के भैया बहन राधा कृष्ण के रूप मे उपस्थित् होकर भगवान का दर्शन कराये। सुबह से ही विद्यालय का वातावरण उत्सव मय था। सभी के मन मे भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में सराबोर था ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष कश्चित साहू उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य हरिश्चन्द्र साहू , से नि प्रधानापाठक एम एस मानकर , से नि प्रधानपाठक हुकुमचन्द साहु, प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी , कामिनी यदु के द्वारा दीप प्रजवालन वंदना से किया गया । विद्यालय के आचार्य विकाश शर्मा ने विधिवत वैदिक मंत्रो से राधा कृष्ण की पूजा कराये।

इसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष ने सभी को अपने आशीर्वचन में भगवान कृष्ण की जन्म कथा बताये। तत्पश्चात विद्यालय के गोविंदा दल अवन कृष्ण ने दही हांडी तोड़ी । सभी भगवान की भक्ति में नृत्य करते हुए उत्सव को संपन्न किये। अंत में विद्यालय के सभी भैया बहनो अतिथि ग्रामीण जनो को महाप्रसादी खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।इस कार्यक्रम मे त्रिवेणी साहू सुरुचि साहू देवेश बघेल हरिप्रिया वैष्णव मोनिका साहू पूजा निषाद चंद्रमुखी साहू शंकर साहू जितेश ठाकुर अश्वनी बंजारे खिलावन साहू का योगदान रहा ।

You cannot copy content of this page