दुधली स्कूल के बच्चों ने चलाया मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टकार्ड अभियान, रिश्तेदारों को लिखा पत्र, बोले: वोटिंग पर दीजिए ध्यान
बालोद। दुधली के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने अपने रिश्तेदारों को पोस्टकार्ड लिखकर मतदान हेतु अपील की। जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हिंदी मध्यम दुधली के 409 विद्यार्थियों ने पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपने पालक को मतदान करने जागरूकता के लिए पत्र लिखा। साथ में माध्यमिक शाला के 108 विद्यार्थियों ने भी अपने पालक को मतदान करने हेतु पत्र लिखा । इस अवसर पर प्राचार्य दुर्गेश नंदिनी यादव ने भी अपनी माता को पत्र लिखकर अपील किया कि नवंबर में चुनाव प्रस्तावित है। वोट डालने के लिए जरूर जाना है। आनाकानी नहीं करना है। यह नहीं सोचा है कि एक मत से क्या होगा। मेरे ना जाने से क्या होगा। एक-एक वोट चुनाव में अहम होता है। इसलिए उन्होंने अपनी माता से भी मतदान करने की अपील की। इसी तरह बच्चों ने भी अपने-अपने पालकों से वोटिंग के लिए समय निकालने और मतदान केंद्र जरूर जानें की अपील की।