जन्माष्टमी पर स्कूलों में राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता, आकर्षक वेशभूषा में बच्चों ने किया नृत्य
बालोद। जिले में जन्माष्टमी के एक दिन पहले से खुमारी छाई हुई है। स्कूलों में एक दिन पहले से ही जन्माष्टमी मनाने का दौर शुरू हो चुका है। बच्चों में राधा कृष्ण बनने को लेकर उत्साह देखा गया। रंग-बिरंगे राधा कृष्ण के वेशभूषा पहनकर बच्चे स्कूल पहुंचे। मुरली मनोहर श्री कृष्णा और राधा रानी बनाकर बच्चों ने नृत्य किया। वही श्री कृष्ण की पूजा कर स्कूलों में जन्माष्टमी मनाई गई। कुछ जगह दही लूट भी हुए। सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में राधा कृष्ण के गीतों पर बच्चे सज धज कर जमकर थिरके। इस दौरान प्रधानाचार्य ताराचंद साहू सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। वही बच्चों और स्टाफ ने मिलकर श्री कृष्ण की पूजा कर आरती की। वहीं इसी क्रम में शा प्राथमिक व पूर्व मा शाला गोड़ेला में भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। कृष्ण राधा वेशभूषा में प्रथम स्थान पर रही मल्लिका व लव्या, कृष्ण राधा सज्जा में प्रथम स्थान पर भावेश कक्षा छठवीं, द्वितीय स्थान पर खुश्बू कक्षा चौथी की छात्रा रही। राधासज्जा में प्रथम स्थान यामिनी कक्षा सातवीं रही। प्राथमिक प्रधानपाठक शोभाराम देवांगन के द्भारा कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला गया। शिक्षिका
प्रतिभा त्रिपाठी के द्वारा कृष्ण सुदामा चरित्र पर प्रकाश डाला गया व कहा गया कि मित्र की हर परिस्थिति में साथ देना चाहिए। सभी बच्चों ने नृत्य कर कृष्ण जी के जन्मोत्सव का आनंद लिया। सभी बच्चे खुशबू, अनामिका, कंचन, सोनम, शालिनी, धनेश्वरी,गगन, पीयूष,विघा, खुश्बू,लोकेश्वरी,लवण्या ,गीत , डिंपल,मुस्कान की वेशभूषा बहुत ही मनमोहक थी । शाला के समस्त शिक्षकों संतोष शर्मा दोमनलाल ठाकुर आदि के द्वारा सभी बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई प्रेषित की गई।शाला में धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।