कांग्रेस वर्किंग कमेटी में ताम्रध्वज साहू को शामिल करने पर क्रांति भूषण साहू ने जताया हर्ष, दी बधाई
बालोद। कांग्रेस पार्टी ने नेशनल वर्किंग कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसमें दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी शामिल किया गया है। उन्हें शामिल करने की इस घोषणा से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। वही इस मौके पर बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता और जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री क्रांति भूषण साहू ने हर्ष जताते हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के असेंबली चुनाव के ठीक पहले ताम्रध्वज साहू को पार्टी नेतृत्व से बड़ा पारितोषिक मिलने से प्रदेश में कांग्रेस की राजनीतिक स्थिति और मजबूत होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्ल्यूसी की नई टीम का ऐलान किया है। जारी सूची में 39 नेताओं का नाम शामिल है। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस कमेटी ने नई कार्यकारिणी में मंत्री श्री साहू को शामिल करके उनका कद बढ़ाया है। वर्किंग कमेटी में जगह मिलने के साथ ही ताम्रध्वज साहू का स्थान दुर्ग ग्रामीण सीट पर एक हद तक तय हो गया है। नई जिम्मेदारी के बाद वे जोरदार ढंग से पार्टी फॉर्म में अपनी बात रख सकेंगे और अपनी चुनावी रणनीतियों को अंजाम दे सकेंगे। श्री साहू की नियुक्ति पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। दुर्ग ग्रामीण सहित पड़ोसी बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने इस नियुक्ति पर हाई कमान के प्रति आभार जताया है।