November 23, 2024

कचांदूर स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक का हुआ शुभारंभ

बालोदछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक की शुरुआत कर दिया जिसमें छत्तीसगढ़ के हर जिले एवं ब्लाक में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा यह खेल कराया जा रहा है जिसमें आज संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय ऊर्जावान विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ग्राम कचान्दुर मिनी स्टेडियम में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय खेल समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए

जिसमें पारंपरिक खेलों की प्रतिस्पर्धा शुरू हुई है गिल्ली, डंडा, कंचे भंवरा, कंचे , रस्साकशी ,कबड्डी जैसे खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे इसमें छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलों को विशेष महत्व दिया गया है।

संसदीय सचिव ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तहत खेल प्रतिस्पर्धा ब्लॉक से लेकर जिला तक एवं अंतिम में राज्यस्तर तक हमारे खिलाड़ी पहुचेंगे
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद श्रीमती सोना देवी देशलहरा, सुचित्रा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, अजय जैन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, ममता चंद्राकर जनपद सदस्य, तारणी चंद्राकर , संतोष चंद्राकर, सागर साहू मीडिया प्रभारी, अभिषेक यादव, कांग्रेस कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सरपंच, पंचगन एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य गण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page