मुख्यमंत्री की माता स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल के नाम पर हुआ भीमकन्हार में सम्मान समारोह का आयोजन, स्वतंत्रता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम

डौंडीलोहारा। डौंडी लोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भीमकन्हार में आजादी के 76 वी वर्षगांठ पर विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल की स्मृति में उक्त सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।

जो ग्राम सरपंच पोषण लाल साहू के सौजन्य से आयोजित था । इस आयोजन में गांव से जुड़े हुए 60 लोगों का सम्मान किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षा विभाग और प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। इसके अलावा बालोद जिले के पद्मश्री से सम्मानित लाटाबोड़ निवासी नाचा कलाकार डोमार सिंह कुंवर विशेष रूप से सम्मानित किए गए।

हाई स्कूल प्रांगण में उक्त आयोजन हुआ। सरपंच पोषण साहू ने बताया कि कोरोना काल में अपनी सेवा भाव से लोगों को की जान बचाने में मदद करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी से जुड़े स्टाफ और मितानिनों का सम्मान किया गया तो वही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और दसवीं ,बारहवी में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले बच्चों के साथ प्रयास और एकलव्य विद्यालय के लिए चयनित प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया। साथ ही देश सेवा कर लौटे सेवानिवृत्त जवान भी सम्मानित हुए।

आयोजन के मुख्य अतिथि सरपंच पोषण लाल साहू थे। अध्यक्षता हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य शिवकुमार देवांगन ने की। विशेष अतिथि में जनपद सदस्य खगेश ठाकुर ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष डामन लाल देवहारी, ग्राम पटेल हीराराम पटेल, पद्म श्री सम्मानित डोमार सिंह कुंवर, उप सरपंच फकीरचंद बाफना, सांसद प्रतिनिधि गुलाब साहू, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार, पीलू राम, लीलाधर चंद्राकर, हेमलाल श्रीवास, प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक श्रीवास, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक एमके जांगड़े आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page