November 21, 2024

राज्य स्तरीय टिंकरथान प्रतियोगिता में कन्या शाला बालोद को मिला द्वितीय स्थान

बालोद। भारत सरकार के नीति आयोग के महत्वपूर्ण मिशन में से एक अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) योजना के अंतर्गत स्कूलों में अटल लैब की स्थापना की गई है ।जिसका प्रमुख उद्देश्य विद्यालयीन छात्रों अत्याधुनिक प्रयोगशाला उपलब्ध कराते हुए नवाचार को प्रोत्साहित करना है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यस्तरीय टिन्करथान का आयोजन विगत 7 व 8 अगस्त को बिलासपुर में हुआ । जिसमे राज्य भर से 111 टीम के 351 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। इस आयोजन में अटल बिहारी बाजपेई विश्व विद्यालय के कुलपति ए डी एन बाजपेयी मुख्य अतिथि तथा अटल इनोवेशन मिशन नई दिल्ली के तकनीकी सलाहकार सुमन पंडित उपस्थित थे।


जिसमे फ्रूगल इनोवेशन वर्ग में शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद की छात्राएं जान्हवी और भाविका द्वारा प्रस्तुत ईको फ्रेंडली कंटेनर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिसे व्याख्याता बी एन योगी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था। इस अवसर पर जिलाशिक्षा अधिकारी मुकुलसाव, समग्र शिक्षा अधिकारी डी पी कोसरे, संस्था के प्राचार्य एम के ठावरे , डी के सुकदेव, डी एन तिवारी, अनुपा पांडे, रिचा मीका एवम स्टाफ के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page