November 22, 2024

मटिया से कमरौद तक निकली ऐतिहासिक कावड़ यात्रा, देखिए तस्वीरें और खबर

हाथ में कांवड़, डीजे की धुन पर थिरकते शिव भक्त और बोल बम के जयकारे के साथ जलाभिषेक करने पहुंचे कांवरिये

अर्जुन्दा/ बालोद। अर्जुंदा तहसील वासियों के सहयोग से रविवार को सावन मास के अवसर पर शिव भक्तों की ओर से भव्य शिवभक्त कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा की शुरुआत सुबह 7 बजे मटिया टिकरी से हुई। जहां अर्जुंदा तहसील अंतर्गत आने वाले गांव सहित अन्य गांव के शिवभक्त इकट्ठा हो गई। इसके बाद डीजे की धुन पर शिव भजन की गूंज पर शिव भक्त अपने पैर थिरकाते हुए बोल बम के जयकारे के साथ कावड़ लेकर पैदल निकल पड़े। यात्रा में ट्रैक्टर की ट्रॉली पर शिवलिंग स्थापित किया गया था जिस पर ग्रामीण व शिव भक्तों ने रास्ते भर पूजा अर्चना की।

17 किमी शिवधाम कमरौद तक सफर

कावड़ यात्रा मटिया टिकरी से होकर अर्जुंदा कारगिल चौक होते हुए परसतराई, परना, डुंडेरा, कुरदी, कोंगनी होते हुए कमरौद स्थित शिव धाम पहुंचे। इस बीच आने वाले सभी गांव के लोग धीरे-धीरे कर कावड़ यात्रा में शामिल होते चले गए और शिव धाम पहुंचने तक शिव भक्तों की भीड़ लगभग 10 हज़ार तक पहुंच गई।

कुरदी सहित आसपास कई गांव के सरपंच भी हुए शामिल

कावड़ यात्रा में कुरदी सहित आसपास कई गांव के सरपंच और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। कुछ तो शिव शंकर के वेश में भी निकले। जगह जगह आरती हुई। डीजे के धुन पर भोले के भक्ति गीतों ने कब सफर पूरा कर दिया पता नहीं चला पैदल ही लोग 17 किमी तक पहुंच गए। महिलाओं और युवतियों ने भी जमकर उत्साह दिखाया। प्रमुख रूप से उमा शंकर साहू (तहसील अध्यक्ष साहू समाज), अजय जैन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही,पंकज चौधरी ,संजय साहू कुरदी सरपंच,संतोष तारम बासीन सरपंच, छबिलाल कोर्राम डुंडेरा सरपंच,चुकेश्वर साहू चिरचार सरपंच,अवध साहू पिरिद सरपंच,ख़िलानंद पटेल कमरौद सरपंच,उत्तम निषाद धनगांव सरपंच, चुनुराम साहू उपसरपंच कोंगनी,कमलकिशोर साहू, डॉ रामनिवास , शैलेंद्र साहू, वेद सिन्हा हरीश साहू, दानेश्वर साहू, वामन साहू, कौशल गजेंद्र, भूपेंद्र साहू, हरि साहू ,प्रभा साहू, पुष्पा चौधरी, देवकी साहू अरविंद जैन सभी गांव के प्रमुखों एवम सभी गांव के युवा साथी गण का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा।

भक्तों के लिए रहा भंडारे के साथ चाय शरबत का प्रबंध

शहीद दुर्वासा निषाद महाविद्यालय एलुमनी असोसिएशन एवं राजीव युवा मितान क्लब कुरदी की तरफ से चाय , शरबत , पानी का व्यस्था किया गया था। कमरौद में सभी के लिए भोजन व्यवस्था के साथ सभी भक्तों को वापस छोड़ने के लिए वाहन व्यवस्था भी किया गया था।कल्पना से अधिक शिवभक्त पहुचे थे जिससे ही विशाल कावड़ यात्रा ऐतिहासिक हो गया।

शिव धाम में हुआ भव्य रुद्राभिषेक

कमरौद पहुंचते ही शिव भक्तों ने शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया। बता दें कि यात्रा में शामिल होने वाले सभी कावड़िए अपने घर से शुद्ध जल लेकर हाथ में कांवड़ लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पैदल 17 किलोमीटर दूर पहुंचे थे।

आर्केस्ट्रा ने बांधा समां

कमरौद में शिव भक्तों की ओर से आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया था जहां शिव भक्ति सहित धार्मिक आध्यात्मिक गीतों के माध्यम से लोगों के बीच समा बांध दिया। लोग शिव भक्ति में लीन होकर तालियां बजाते हुए भक्ति गीत का आनंद लेते थिरकते रहे।

विशाल भंडारा का भी हुआ आयोजन

शिव भक्तों के लिए शिव धाम में विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया था। इसके अलावा कावड़ यात्रा जिस रास्ते से होकर गुजरी उसे रास्ते पर पड़ने वाले सभी गांव में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ग्राम वासियों के सहयोग से कांवरियों के लिए स्वल्पाहार, फल, शरबत व पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी।

कांवड़ यात्रा में पर्यावरण जागरूकता का संदेश

कावड़ यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल हुए टिकरी निवासी डुलेश्वर डड़सेना शिव भक्ति के साथ पर्यावरण जागरूकता को लेकर लोगों को संदेश देने के लिए अनोखे वेशभूषा में नजर आए। जिन्होंने अपने वेशभूषा में पर्यावरण जागरूकता को लेकर और पेड़ लगाने सहित उसे संरक्षित करने के लिए संदेश लिखे हुए थे। डुलेश्वर डड़सेना की वेशभूषा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा।

पुलिस और प्रशासन का मिला सहयोग

कावड़ यात्रा की शुरुआत से लेकर यात्रा समाप्त होने तक पुलिस और प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग मिला। यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो और ना ही इसी तरह की भगदड़ की स्थिति निर्मित ना हो इसका खास ख्याल पुलिस और प्रशासन की ओर से रखा गया था। यात्रा में अनुविभागीय अधिकारी,तहसीलदार व उनकी टीम के अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से अर्जुंदा थाना प्रभारी शिशिर पांडे सहित गुंडरदेही प्रभारी वीना यादव सहित दोनों थाने की टीम भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page