November 21, 2024

मेरी माटी-मेरा देश अभियान: सांकरा ज नर्सरी में रोपे गए एक साथ 75 पौधे

बालोद। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत सांकरा ज पंचायत की ओर से नर्सरी में 75 पौधों रोपण किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृतोत्सव के तहत आयोजित किए गए इस अभियान में 75 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सरपंच वारुणी देशमुख ने सभी को अभियान के तहत हाथ में मिट्टी लेकर देश को स्वच्छ, सुंदर, समृद्ध व विकसित बनाने के लिए शपथ भी दिलाई।


इस दौरान उपसरपंच भीमेश देशमुख ने कहा कि अभियान के तहत केवल पौधा लगाना ही हमारा उद्देश्य नहीं है। बल्कि इन पौधों को संरक्षित और सुरक्षित करना ही हमारा मुख्य ध्येय रहेगा। इसके साथ ही गांव के गौठान और सार्वजनिक स्थानों में भी पौधों को सुरक्षित, संरक्षित करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही 13 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान में शुरू हो रहा है, जिसके लिए भी व्यापक स्तर पर पंचायत की ओर से तैयारियां की जा रही है। सरपंच ने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर उपसरपंच भीमेश देशमुख, अचिलेश्वरी कुरेशिया, अनुपा कुरेशिया, शारदा यादव, खोमेश्वरी यादव, राज बाई ठाकुर, बीरम देशलहरे, सुंदर लाल सुंद्रे, टीकम ठाकुर, सचिव पूरण लाल जोशी, रोजगार सहायक दानेश्वर देशमुख आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page