जगन्नाथपुर में भाजपा ने लगाया चौपाल, नेताओं ने बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां और भूपेश की योजनाओं का हाल
बालोद। भाजपा ग्रामीण मंडल के तहत ग्राम जगन्नाथपुर में भाजपाईयों द्वारा लाभार्थी शिविर और चौपाल का आयोजन किया गया। गांव के साहू समाज भवन में आयोजित इस सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों को आमंत्रित कर उन्हें आगामी चुनाव में फिर से कमल के फूल को समर्थन देने की अपील की गई चाहे प्रत्याशी कोई भी बने।
वही इस दौरान नेताओं ने वर्तमान छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की नाकामियों और उनकी असलियत को भी बताया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने विस्तार से मोदी सरकार की सफल योजनाओं को बताया। उन्होंने भूपेश सरकार की असलियत को भी गिनाया कि किस तरह धान खरीदी सहित योजनाओं में पैसा तो मोदी सरकार देती है लेकिन श्रेय लेने का काम भूपेश सरकार कर रही है। उन्होंने आंकड़ों सहित बताया कि क्या सच है और क्या झूठ है? इन आंकड़ों को जनता तक पहुंचाने की कार्यकर्ताओं से अपील की गई। बूथ को मजबूत करने कार्यकर्ताओं से कहा गया कि पान ठेला, तालाब आदि सार्वजनिक जगहों पर भाजपा सरकार की योजनाओं का जिक्र करें और भूपेश सरकार की असलियत भी बताएं। ताकि आने वाले चुनाव में फिर से भाजपा की स्थिति मजबूत हो। धान खरीदी की क्या सच्चाई है कितने करोड़ मोदी सरकार दे रही है कितना करोड़ कांग्रेस सरकार लगाती है, यह सब बातें नेताओं ने कही। किसानों को गुमराह ना होने की अपील की गई। आयोजन को वरिष्ठ भाजपा नेता छगन देशमुख, जगदीश देशमुख, सुरेंद्र देशमुख, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, अरुण साहू (सरपंच) ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य छगन देशमुख, होनिल दत्त पटेल, विनोद गिरि गोस्वामी, दानेश्वर मिश्रा, शिवेंद्र देशमुख, ताराचंद साहू, पार्थ साहू सहित अन्य मौजूद रहे।
अंत में गांव के नारायण साहू ने विधिवत भाजपा में प्रवेश किया। जिन्हें नेताओं ने गमछा पहनकर और नारियल भेंट कर उनका सम्मान किया ।