November 22, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में हुई अभिभावकों की बैठक

बालोद। सिद्धिविनायक शिक्षण समिति से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में समिति एवं पालकों की आवश्यक बैठक शनिवार को रखी गई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य और पालक उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से सुभाष चंद्र हरदेल, खिलानंद गिलहरा, जितेंद्र देशमुख आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आरटीई के अंतर्गत प्राप्त सत्र 2021-22 से आठवीं के अंतर्गत अध्ययन बच्चों के गणवेश एवं बैग वितरण किया गया। जिसमें शासन से प्राप्त आरटीई की राशि की जानकारी दिया गया और 2 वर्ष की राशि अप्राप्त होने की बात कही गई।

अध्ययन अध्यापन के विषय पर चर्चा किया गया। जिसमें पढ़ाई संबंधी गतिविधि में आ रही समस्या पर चर्चा कर उचित सुझाव पालकों द्वारा प्राप्त किए गए। साथ ही पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हुए सभी गतिविधि में भाग लेने हेतु सुझाव दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पालकों में शुभम ठाकुर मेहतरू राम देशलहरे, पूरनलाल, गामिन बाई, गोदावरी पटेल,भावना देशमुख, राजेश्वरी यादव सहित समस्त शिक्षकों में प्रधानाचार्य ताराचंद साहू, रेखराम देशमुख, धनंजय साहू, खेमिन साहू, केसर साहू, रीना देशलहरे, भावना सुनहरे, लक्ष्मी साहू, माधुरी यादव, चैन कुमारी नेताम,शांति साहू उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page