Thu. Sep 19th, 2024

विश्व आदिवासी दिवस पर प्रथम के छात्र-छात्राओं ने बनाये पोस्टर पेटिंग

बालोद/ दुर्ग। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में प्रथम हॉस्पिटालिटी प्रशिक्षण केंद्र, अंजोरा में विभिन्न आयोजन किया गया। फ़ूड एंड बेवरेज, हाउसकीपिंग कोर्स, मल्टीफंक्शनल ऑफिस असोसिएशन, के छात्राओं ने पोस्टर पेंटिंग किये, युवा छात्रों द्वारा रचनात्मक अभिव्यक्ति आदिवासी संस्कृति पर प्रकाश डाला, जिसमें वंचित, ग्रामीण, जनजातीय जनसमुदाय संस्कृति को विशेष ध्यान देकर पोस्टर बनाकर प्रदर्शित कीये। छात्राओ ने कलाकृतियों हुनर से छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति सभी के समक्ष रखा। छात्राओं को विश्व आदिवासी का महत्व समझाते हुये केंद्र प्रमुख सुभाष डोंगरे ने कहा विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया की स्वदेशी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देना है। 9 अगस्त 1995 में पहला विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।
इस अवसर प्रथम हॉस्पिटैलिटी प्रशिक्षण केंद्र अंजोरा के टेक्निकल ट्रेनर हेमन्त कुमार दास , काउंसलर हिरमत साहू, एडमिन नेहा टेमभरे, सुभाष डोंगरे और उद्योमिता विकास कार्यक्रम से भोजराम साहू एवं नवल किशोर चंद्राकर जी एवं 21 छात्रछात्रायें उपस्थित रहे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page