बरही उपस्वास्थ्य केंद्र से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ, जिला पंचायत सभापति धनेश्वरी सिन्हा ने बच्चों को खिलाई गोली

बालोद। धनेश्वरी सिन्हा सभापति जिला पंचायत बालोद के द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र बरही में फाइलेरिया की दवाई खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपस्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारीगण एवं ग्रामीण मौजूद रहे । धनेश्वरी नरेंद्र सिन्हा ने बताया फ़ाईलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए सरकार प्रति वर्ष सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन करती है। जिसके अंतर्गत सभी व्यक्तियों को (02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमारी व्यक्तियों को छोड़कर) फ़ाईलेरिया के बचाव की दावा खिलाई जाती है। जिले मे फ़ाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आगामी 10 से 21 अगस्त तक चलेगा। अभियान के दौरान दवा खिलाने वाले दल के सदस्यों की ओर से घर-घर जाकर सभी पात्र लाभार्थियों को दवा सी.ई.डी, खिलाए जाएंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय कृमि दिवस अन्तर्गत 01 वर्ष से ऊपर समस्त बच्चों व्यक्तियों को कृमिनाशक दवा अल्बेंडाजोल गोली खिलायी जाएगी। जिले में 10 से 21 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा।
इसमें 10 अगस्त को बूथ स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है।

बरही केंद्र के सी एच ओ सुनीति साहू ने बताया स्वास्थ्य विभाग ने अपनी मौजूदगी में बच्चों को दवा खिलाई। इसके बाद 11 से 21 अगस्त तक घर घर जाकर दवा प्रशासक, लोगों को दवा का सेवन कराएंगे। अलग अलग उम्र के लोगों के लिए अलग अलग डोज़ दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा का सेवन नहीं करना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की जब व्यक्तियों को दवा का सेवन कराया जाएगा और उनमें अगर फलेरिया के कृमि मौजूद होंगे तो दवा सेवन के बाद उसके कुछ लक्षण प्रदर्शित होंगे। जैसे सर दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना या उल्टी होना, बदन दर्द, हल्का बुखार इत्यादि हो सकता है। इससे बिल्कुल घबराना नहीं, है यह लक्षण प्रदर्शित करता है कि आपके अंदर फाइलेरिया के कृमि मौजूद थे और वह मर रहे हैं। यह लक्षण कुछ समय में स्वतः ठीक हो जाएंगे अन्यथा आप दवा प्रशासक को इसकी जानकारी देकर उनसे दवा भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अगर किसी को अत्यधिक परेशानी होती है तो इसके लिए जिला में तथा सभी सीएचसी केंद्र में आरआरटी रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जो तुरंत उपचार करेगी। वहीं एएनएम तारा नागवंशी और कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा ने भी क्षेत्र वासियों से इस कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की।

You cannot copy content of this page