खडबत्तर में भंवरमरा जोन के अंतर्गत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का हुआ आयोजन
बालोद। वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम खडबत्तर में भंवरमरा जोन के अंतर्गत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का आयोजन शासन के आदेशानुसार किया गया। इसमें आठ संकुल के प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें भंवरमरा ,किल्लेकोडा, चिखली, बड़ा जुंगेरा, पीपरखार, खडबत्तर, खोलझर ,कोडेकसा थे। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वर दररोजी जनपद सदस्य थे। अध्यक्षता श्रीमती सुषमा लोहिया सरपंच खड़बत्तर , ने की,विशेष अतिथि के रुप में नीलिमा टेकाम सरपंच बढ़ेंजुंगरा ,श्रीमती आशा देवी टेकाम सरपंच चिखली, श्रीमती जसवनी कुरेटी ढूटामार सरपंच श्रीमती रूपा बाई मंडावी सरपंच पीपरखार, श्रीमती योगेश्वरी कोमरे सरपंच खोलझर ,श्रीमती ललिता गांवरे सरपंच किल्लेकोडा, श्रीमती उमेश्वरी पिस्दा सरपंच भवरमरा, पुरुषोत्तम साहू सरपंच कोडेकसा, अतरसिंह ग्राम प्रमुख खडबत्तर, तिलक भंडारी ग्राम पटेल खडबत्तर ,गैंदलाल तारम किल्लेकोडा पूर्व सरपंच, डेनियल टेकाम युवा मितान क्लब ,उदेराम ओटी पंच, बुधवारसिंह कचलामें पंच आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र तथा अरपा पैरी धार गीत के साथ हुआ।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि दररोजी के द्वारा ध्वजारोहण ,राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ, और ध्वज को सलामी दी गई। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन व संपादन बी.एल. साहसी व्याख्याता किल्लेकोडा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि- जीवन में खेलों का होना बहुत ही आवश्यक है, पढ़ाई और खेल एक-दूसरे के पहलू है।नवयुवकों को इसमें भाग लेना चाहिए। हमारे प्रतिभागी दूसरे दिन बरसते पानी में अपना उत्साह बनाए रखें और बढ़ चढ़कर भाग लिया जो देखते ही बनता था। मुख्य अतिथि की आसंदी पर बोलते हुए दररोजी ने कहा कि -खेल में हार जीत तो होती रहती है, मेरा निवेदन है कि खेल भावना का परिचय देते हुए हमारे प्रतिभागी खेल खेलेंगे। अध्यक्षीय भाषण के दौरान श्रीमती लोहिया ने कहा कि- सभी खिलाड़ी अनुशासित होकर खेल खेलेंगे और समस्या आने पर निर्णायकों का सहारा लेंगे ,मेरी शुभकामनाएं आप लोगों के साथ है। उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने में जिसकी महती भूमिका रही है उनमें- सर्वप्रथम भूपेंद्र कुमार यादव सचिव भंवरमरा, खिलावन ठाकुर, नरसिंह
सहारे ,डोमार सिंह कोरटिया रावेंद्र मंडावी, खिलावन मानिकपुरी,फनेश कुमार सेवता,जितेन्द्र मालेकर ,एन. आर.शिवना प्र. पा. किल्लेकोड़ा, मुरारी लाल देवांगन ,नंदकिशोर कोडेकसा ,डिलेश्वर डहरे रूपू टोला, दुलेश कुमार देवांगन नेताम टोला, लोकेश कुमार गोटी टोला, राजेश वर्मा कोडेकसा, डिलेश कुमार भंवरमरा, खिलेश्वर रावटे, शेख अनजान कोडेकसा, आलोक जोशी खडबततर थे ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि विकास भेड़िया जी कांग्रेस युवा नेता थे। अध्यक्षता गोपाल प्रजापति ब्लॉक युवा कांग्रेस ने किया। विशेष अतिथि के रूप में धर्मेंद्र नायक, गुलाब जैन, राजेंद्र निषाद, श्रीमती सरोज पटेल थी। विकास भेडिया जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि -खेल खेलो और अनुशासित होकर खेलो मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं आप लोगों को। आभार प्रदर्शन उपसरपंच ने किया। अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस जोन के मैच विजेता खिलाड़ी 0से18 महिला वर्ग में- संखली में हसीना एवं साथी प्रथम चिखली, लंगडी दौड़ में डालेश्वरी ,योगिता प्रथम खोलझर, कबड्डी में मोनिका एवं साथी प्रथम खंडबत्तर,खो-खो में हसीना एवं साथी प्रथम बड़ाजुंगेरा, रस्साकशी में मिलोतिन एवं साथी प्रथम खंडबत्तर ,बांटी में हेमलता , दीनिशा, दुर्गा प्रथम बड़ाजुंगेरा, बिल्लस में उदिती प्रथम तथा फुगडी में हीना किल्लेकोडा फुगड़ी में हिना प्रथम किल्लेकोड़ा , इसी प्रकार 18 से 40 महिला वर्ग पिट्ठुल में दुर्गा, दिनशा, चमेली प्रथम बड़ाजुंगेरा, संखली में सुनीता बाई एवं साथी प्रथम चिखली, लंगड़ी दौड़ में चमेली प्रथम बड़ाजुंगेरा, कबड्डी में आरणी एवं साथी प्रथम बड़ाजुंगेरा ,खो-खो में रेनुका एवं साथी प्रथम शंबड़ा जुंगेरा, रस्साकशी में लुकेश्वरी एवं साथी प्रथम, बाटी में दिनशा एवं साथी प्रथम ,बिल्लस में होलीका प्रथम बडाजुंगेरा, फुगडी में उमेश्वरी प्रथम खडबत्तर,100मी. दौड में यमुना प्रथम खोलझर, लम्बीकूद में सुरेखा प्रथम भंवरमरा, इसी प्रकार 40 से अधिक आयु में 100 मीटर में नीलम प्रथम भंवरमरा ,0से 18 पुरुष गिल्ली डंडा में युगल, हेमंत, टिकेश्वर किशोर प्रथम कोडेकसा ,पिट्ठुल
में मनीष, गीतेश, जितेंद्र प्रथम किल्लेकोडा, संखली में राहुल एवं साथी प्रथम खडबत्तर, लंगडी दौड में भूपेश ,टाकेश्वर प्रथम खोलझर, खो-खो में उदय कुमार एवं साथी प्रथम बड़ाजुंगेरा ,बांटी में अनीस एवं साथी प्रथम चिखली, गेडी दौड. में पोषण लाल प्रथम खोलझर,भांवरा में लेमन प्रथम खोलझर,100 मीटर दौड़ में हेमंत कुमार प्रथम कोड़ेकसा, लंबी कूद में योगेंद्र प्रथम, 18 से40 में गिल्ली डंडा में रा्विन्द्र एवं साथी प्रथम खोलझर,पिट्ठूल में जसवंत, खिलेन्द्र एवं प्रदीप प्रथम किल्लेकोडा,संखली जितेन्द्र एवं साथी कोडेकसा, लंगडी दौड में हुमनसिंह, हेमंत प्रथम चिखली, कबडडी शीतल कुमार एवं साथी प्रथम बडाजुंगेरा,बांटी में टोमन एवं साथी प्रथम बडाजुंगेरा, रस्साकसी में देवेन्द्र एवं साथी प्रथम किल्लेकोडा, बांटी में राजेन्द्र, खिलेन्द्र,मोहित, भोजराज आदि थे।