संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने वजन त्यौहार का किया शुभारंभ, बच्चों को डिजिटल वेट मशीन पर तौला,कुपोषण दूर करने हर आंगनबाड़ी केंद्रों पर 13 अगस्त तक मनाया जाएगा वजन त्योहार

बालोद। संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने डुडिया (भरदाकला) के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को डिजिटल वेट मशीन पर तौल कर वजन त्योहार का शुभारंभ किया। संसदीय सचिव श्री निषाद ने स्वयं बच्चों का वजन और माप कर उनके पोषण स्तर की जानकारी ली।

उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों और हितग्राही महिलाओं से बात कर उन्हें मिलने वाले पोषक आहार के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं ग्रामवासियों से अपने-अपने बच्चों का वजन कराने के लिए अपील की। इस दौरान संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि बच्चों में कुपोषण के स्तर की जांच कर उन्हें सुपोषित बनाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आज से 13 अगस्त तक वजन त्यौहार मनाया जाएगा। इस दौरान गर्भवती माताओं और किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी।

वजन त्योहार के दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री दिग्विजय, मीडिया प्रभारी श्री सागर साहू, परियोजना अधिकारी श्रीमती खलेश्वरी नेताम, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रूखमणी साहू, आ.बा. कार्यकर्ता व सहायिका श्रीमती धनेश्वरी, श्रीमती हर्षा देवांगन, श्रीमती नीलम सिन्हा, श्रीमती नीरू देवांगन के साथ बच्चों की माताएं व ग्रामीणजन भारी संख्या में मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page