बेलगाम रफ्तार: शराब के नशे में धुत लापरवाह ड्राइवर ने नगर पंचायत की दीवार तोड़ी, कचरा उठाने वाले सरकारी वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त, इधर बेपरवाह अफसरों ने थाने में सूचना तक नही दी
शब्बीर रिजवी, गुण्डरदेही। नगर पंचायत गुंडरदेही में बीती रात एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन के चालक ने शराब के नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए नगर पंचायत की दीवार तोड़ते हुए परिसर अंदर घुस जाने से नगर पंचायत की कचरा उठाने वाली 2 कंटेनर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। घटना बीती रात करीब लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है। अर्जुंदा चाैक से धमतरी की तरफ आ रही हाईवा क्रमांक सीजी 07 सीडी 0324 नगर पंचायत के दीवार को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। आस पास के लोगो ने बताया गाड़ी में दो लोग सवार थे। जो शराब के नशे में धुत थे।समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट गुंडरदेही थाने में दर्ज नहीं की गई है। जिसके कारण नगर पंचायत की संपत्ति को कितना नुकसान हुआ इसका आकलन नहीं किया जा सका है गौरतलब है कि नगर पंचायत के अंदर इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा अभी तक घटना की जानकारी न ही पुलिस प्रशासन को दिए और न ही अपने उच्च अधिकारियों को दिए है l जिससे मालूम होता है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अपने कर्तव्यों के प्रति कितने लापरवाह है।
यहां पर यह भी समझना बेहद जरूरी है कि आधी रात को शराब के नशे में यदि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होती है इसका मतलब नगर पंचायत क्षेत्र में आधी रात को भी वाहन चालकों को अवैध रूप से शराब उपलब्ध हो रही है। इसीलिए इस तरह की घटनाएं आम हो गई है। नगरीय क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं होने से जहां एक ओर आम नागरिक ऐसी दुर्घटनाएं रोकने में नाकाम जिम्मेदार विभाग के प्रति नाराज दिखाई दे रहे है। वहीं इस विषय को लेकर जब नगर पंचायत गुंडरदेही के सीएमओ चंद्रशेखर शर्मा से जानकारी चाही गई तो उन्होंने अब तक उक्त मामले में किसी प्रकार की एफ आई आर दर्ज नहीं होने की बात कही है।