Thu. Sep 19th, 2024

छापे में नहीं मिली शराब तो कोचिए कहने लगे: हम लोगो के खिलाफ कौन किया है थाने में शिकायत, देख लेंगे उसे,,,, फिर क्या हुआ पढ़िए मामला?

छापे में पहुंची पुलिस और पंचों से करने लगे बदसलूकी, देख लेने की दे रहे थे धमकी, पुलिस ने की कार्रवाई

ग्रामीणों की शिकायत पर थाना गुरूर पुलिस की त्वरित कार्यवाही,गांव में शराब विक्रय कर अशांति फैलाने वाले के विरूद्ध धारा 151 जॉ0फौ0 के तहत की गई कार्यवाही

गुरुर। घटना दिनांक 30 जुलाई को ग्राम पंचायत कोलिहामार के सरपंच ,पंच एवं ग्रामीणो द्वारा अवैध शराब ब्रिकी करने एवं गांव मे अशांति फैलाने के संबंध मे अनावेदक 1.बंसत साहू पिता हिरामन साहू उम्र 36 वर्ष 2.कमलहसन साहू पिता पुखराज साहू उम्र 33 वर्ष निवासी कोलिहामार थाना गुरूर जिला बालोद (छ.ग.) के विरूद्ध शिकायत आवेदन थाना गुरूर को प्राप्त हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम गठित कर अनावेदको के घरो मे छापा मारा गया मौके पर कुछ नही मिलने से अनावेदकगण ग्रामीणो पर आक्रोशित होकर चिल्ला रहा था कि हम लोगो के खिलाफ थाना में कौन शिकायत किया है हम लोग उसे देख लेंगे करके धमकी दे रहा था। जिसे मौके पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं ग्राम वासियो के द्वारा समझाईश दिया गया, लेकिन नही माना और ग्राम के पंचो के साथ झगडा विवाद कर मारपीट पर उतारू हो गया था। परिस्थिति को देखते हुए अनावेदकों को धारा 151 जॉ0फौ के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी गुरूर के समक्ष पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भानुप्रताप साव, सउनि कुलेश्वर यादव,महिला प्र0आर0 नर्मदा कोठारी आरक्षक शेरअली, योगेन्द्र सिन्हा, का विशेष योगदान रहा।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page