Thu. Sep 19th, 2024

झलमला सन्कुल का प्रथम आवर्ती वर्ग संपन्न

बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर झलमला में झलमला सन्कुल का प्रथम आवर्ती वर्ग दिनांक 29 जुलाई को 9 विद्यालय से 68 आचार्य दीदियो की उपस्थिति मे संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ आगंतुक अतिथियों के सानिध्य मे दीप प्रज्जवलन वंदना से प्रारम्भ हुआ । उद्घाटन उपरांत सामूहिक परिचय हुआ। इसके बाद जिला सचिव सियाराम सार्वा ने सभी आचार्य दीदियो को अपने दायित्वों का पुरी निष्ठा से निर्वहन करे । साथ ही आवर्ती वर्ग प्रशिक्षण में आने के लाभ की जानकारी दी । हरी राम कुम्भकार अध्यक्ष जय गंगे बाल कल्याण समिति झलमला एवं छाया तिवारी व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर झलमला ने उपस्थित आचार्य दीदियो को अपना आशीर्वाद एवं सदभावना व्यक्त किये। तत्पश्चात श्रीकिशन देवांगन शिक्षक प्राथमिक शाला सोहतरा ने प्राथमिक शिक्षा गणित विषय का बहुत सुंदर मार्गदर्शन एवं अध्यापन कराये । इसके पश्चात सभी का सामूहिक भोजन संपन्न हुआ । भोजन के बाद संकुल स्तरीय खेल कूद के आयोजन तथा संकुल मे विजयी प्रतिभागियों को और अधिक तैयारी कराकर जिला सतरीय खेलकूद बौद्धिक प्रतियोगिता मे शामिल होकर झलमला संकुल को प्रथम स्थान प्राप्त हो और आगे भी विजय प्राप्त हो ऐसी योजना बनाई गई ।

अंत मे संकुल प्रभारी दुलार सिंह पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किये । उक्त प्रशिक्षण आवर्ती वर्ग मे दीपक हीरवानी जिला समन्वयक , जिला संगीत प्रमुख ताराचंद साहू प्रधानाचार्य जगन्नाथपुर , जिला योग प्रमुख युधिष्ठिर साहु प्रधानाचार्य घोठिया, गुनीता देशमुख प्रधानाचार्य पैरी , राजेश कोमरे प्रधानाचार्य सुर्डोंगर , मेनका चंद्राकर प्रधानाचार्य पिरीद, प्रकाश तिवारी प्रधानाचार्य लाटाबोड़ , अंजू साहु प्रधानाचार्य पाररास, एवं समस्त विद्यालय के आचार्य दीदी उपस्थित रहे ।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page